केरल के कोझिकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग के वक्त हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान

नई दिल्ली, 7 अगस्त केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.कोझिकोड़ के करिपुर हवाई अड्डे पर जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह विमान दुबई से कोझिकोड़ आ रहा था। अब इस संबंध में दुबाई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइऩ नंबर जारी कर दिए हैं। न्य़ूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार दूतावास ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वो इस प्रकार है - 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575। इस सभी नंबरों पर कॉल करके विमान में सवार यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।विमान हादसे के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए शारजाह, दुबई, यूनाइटेड अरब अमीरात में भी हेल्प सेंटर शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय सूत्रों से मुताबिक विमान की लैंडिंग के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड पहुंच गई और विमान में आग लगने से बचा लिया गया। एयर इंडिया के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।