झूठे आंकड़े 

गत दिवस पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। यह परिणाम बोर्ड ने स्कूलों के अध्यापकों द्वारा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के भेजे गए एसिस्मैंट तथा अन्य विषयों के हुए पेपरों के आधार पर तैयार किया गया है। पिछले लगभग तीन वर्षों के लम्बे समय से यह दर्शाने हेतु  विशेष तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।   

-मा. जसपिन्द्र सिंह गिल