काली-आज़ादी मनाएंगे बेरोज़गार बीएड अध्यापक

संगरूर, 12 अगस्त - (धीरज पशोरिया) - पिछले दो सालों से रोज़गार प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रहे टैट पास बेरोज़गार बीएड अध्यापकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए काली-आज़ादी मनाने का फैसला किया है। यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर सिंह ढिल्लवां ने कहा कि यूनियन के पंजाब भर के सभी सक्रिय नेताओं ने अपने घर की छतों पर काली झंडियां लगा दीं हैं। इसके साथ ही 15 अगस्त को संगरूर में शिक्षा मंत्री विजयइन्दर सिंगला का काली झंडियों के साथ स्वागत करने की चेतावनी दी है।