शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की री-चेकिंग और री-इवैल्युएशन के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख में किया विस्तार

एसएएस नगर, 12 अगस्त - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं श्रेणी की री-चेकिंग और री-इवैल्युएशन के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख में विस्तार करने का फैसला किया गया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण मार्च 2020 में बारहवीं श्रेणी की परीक्षा का नतीजा 21 जुलाई को घोषित किया गया। बारहवीं श्रेणी के री-चेकिंग और री-इवैल्युएशन के इच्छुक कई परीक्षार्थी यह फीस भरने से वंचित रह जाने के कारण अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने री-चेकिंग और री-इवैल्युएशन के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख में 17 अगस्त तक का विस्तार किया है।