किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा 15 अगस्त को मनाया जायेगा काला दिवस 

जंडियाला गुरू,13 अगस्त - (रणजीत सिंह जोसन) - किसान  मजदूर संघर्ष कमेटी की एक मीटिंग जंडियाला गुरू के नजदीकी गांव बंडाला में प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष सविन्दर सिंह चुताला के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में 11 जिलों पर आधारित प्रदेश कमेटी की सामान्य सभा के चुनिंदे नौजवान शामिल हुए। इस मौके पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक मंडी बनाने के लिए विश्व व्यापार संस्था के दबाव में कृषि सुधारों के नाम पर तीनों ही आर्डिनेंस 2020 और बिजली संशोधन बिल 2020 और पंजाब सरकार को आहलूवालीया कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के निजीकरण, उदारीकरण के एजंडे के मुताबिक उसी संशोधन में सौंपी प्राथमिक रिपोर्ट का प्रस्ताव पास करके जनविरोधी माना गया और 15 अगस्त को काला दिवस नव-बस्तीवाद गुलामी की जड़ों को काटने के लिए मनाने का फैसला किया गया।