​​​​​​​ज़हरीली शराब का धंधा

विश्व के नक्शे पर पंजाब ने हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर अपना विशेष स्थान बनाया है परन्तु पिछले कुछ वर्षों से पंजाब नशों तथा अपराध में बिहार तथा उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ रहा है। गत दिनों पंजाब के माझा क्षेत्र में 100 से भी अधिक लोगों की मौत ज़हरीली शराब पीने के कारण हुई थी। पंजाब में विगत कुछ समय से सिंथेटिक नशों ने हज़ारों लोगों की जान ली है। प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस हर मुहाज़ पर बुरी तरह फेल हुई है। आज पंजाब के प्रत्येक गांव व शहर में अल्कोहल से तैयार की गई ज़हरीली शराब बिक रही है। इस शराब का गोरखधंधा खाकी तथा खादी की मिलीभुगत से चल रहा है। 

-जसपिंदर सिंह गिल