बच्चों की पढ़ाई

कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा स्कूलों, कालेजों को बंद किया गया है। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में बहुत अधिक गिरावट आ रही है। शिक्षा विभाग की ओर से टीवी पर पढ़ाई से संबंधित कार्यक्रम पेश किये जा रहे हैं। अध्यापकों द्वारा बच्चों को लगातार आनलाइन काम करवाया जा रहा है परन्तु इसका लाभ लगभग 50 प्रतिशत बच्चों को ही प्राप्त हो रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बहुत गरीब परिवारों के संबंध रखते हैं। इन बच्चों के माता-पिता के पास एंड्रायड फोन नहीं होते। ये बच्चे पढ़ाई में अन्य बच्चों से पीछे रह जाते हैं। लाकडाउन के दौरान बच्चों का पढ़ाई में रुझान कम हो गया है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार तथा विभाग द्वारा अध्यापकों के साथ मिल कर कुछ विशेष प्रयास करने चाहिए। 

-बलविन्दर कौर