तलवारबाज़ी और मार्शल आर्ट सीख रहे हैं विक्की कौशल 

इसमें कोई शक नहीं कि अनकन्वेंशनल लुक्स के बावजूद अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर विक्की कौशल ने नेशनल अवार्ड  हासिल कर सीधे-सीधे स्टार सिस्टम में सेंध लगाते हुए खुद के लिए बॉलीवुड में अपने लिए पुख्ता जमीन तलाश ली है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’(2019) के बाद आदित्य धर दूसरी फिल्म, पौराणिक कथा पर आधारित ‘अश्वत्थामा’ बना रहे हैं। इसके लिए भी उन्होंने लीड रोल के लिए विक्की कौशल को फायनल किया है। इस किरदार के लिए विक्की इन दिनों मार्शल आर्ट और तलवार बाजी सीख रहे हैं। ‘अश्वत्थामा’ में विक्की कौशल के अपोजिट कैटरीना कैफ का नाम तय हो चुका है।  ‘लव शव ते चिकन खुराना’  में विक्की ने स्पेशल अपीरयेंस दी थी। उसी साल ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप को असिस्ट भी किया था।  इस वक्त विक्की, शुजीत सरकार की ‘सरदार ऊधम सिंह’ और करन जौहर की पीरियड फिल्म ‘तख्त’ के अलावा मेघना गुलजार की ‘सैम मानेक शॉ’ कर रहे हैं। वो हर जोनर की फिल्में करना चाहते हैं। उनका मानना है कि एक कलाकार को न सिर्फ हर तरह की फिल्में करना चाहिए बल्कि हर किरदार बखूबी निभाना आना भी चाहिए। शादी के सवाल पर उनका कहना है कि अभी तो उन्होंने सिर्फ अपनी शुरूआत की है। अभी उन्हें एक लम्बा रास्ता तय करना है।