पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक 


नई दिल्ली, 15 अगस्त पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि अस्पताल के मुताबिक, थोड़ी राहत की बात यह है कि उनके स्वास्थ्य सूचकों में कोई गिरावट नहीं आई है. यह जानकारी सैन्य अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में दी. दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल (आर एंड आर) के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके जरूरी और क्लिनिकल पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम बारीकी से निगरानी कर रही है.
84 वर्षीय मुखर्जी को बीती 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  अस्पताल के मुताबिक, उनके मस्तिष्क में खूब का थक्का था, जिसकी सर्जरी की गई है. अस्पताल पहुंचने पर उनकी कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.