नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम रजक पार्टी से निष्कासित

पटना,16 अगस्त - बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू ने अपने वरिष्ठ नेता श्याम रजक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। श्याम रजक पर पिछले कुछ दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लग रहा था। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि श्याम रजक पिछले कुछ दिनों से दल विरोधी काम में संलिप्त थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। बता दें कि श्याम रजक सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे और पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।