आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू, 36 से 40 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर

नई दिल्ली, 20 अगस्त - आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अनुमान के मुताबिक, 36 से 40 महीने में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि इंजीनियर्स स्वाइल टेस्टिंग शुरू कर दी है। निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा। निर्माण के लिए 18इंच लम्बी, 3mm गहरी,30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी।