खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कृति सेनन

कृति सेनन अभिनीत ‘अर्जुन पटियाला’  का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा लेकिन ‘लुका छुपी’  और ‘हाउसफुल 4’ ने जबर्दस्त कामयाबी अर्जित की। इसके बाद  बॉलीवुड में कृति सेनन के बढ़े हुए कद को साफ तौर पर महसूस किया जाने लगा है।  पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ‘पानीपत’ में कृति सेनन पहली बार, आर्मी के कमांडर इन चीफ सदाशिव राव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई का एतिहासिक चरित्र निभा रही हैं।  मुझे लगता है कि हम लोग जितनी मेहनत करते हैं, उससे कहीं ज्यादा हमें ऑडियंस का प्यार मिलता है और इस कंपेरिजन में हमें अपनी मेहनत काफी कम लगती है। हमें लगता है कि हमें और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।  मैं शुरू से कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करती रही हूं, इसलिए एक्टर के तौर पर भी मुझे कॉमेडी किरदार करना ज्यादा पसंद हैं। आज के दौर में हर कोई, किसी न किसी तनाव के साथ जी रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि आज कॉमेडी फिल्मों की सबसे ज्यादा जरूरत है। मैंने जो कुछ किया, उसके मुकाबले लोगों ने मेरा ज्यादा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं ऐसे समय में इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं।