बेरोज़गार बीएड टैट पास अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार पर नारे लिखने की मुहिम तेज़

लौंगोवाल, 22 अगस्त - (स.स.खन्ना/विनोद) - पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा निकालीं मास्टर काडर के पदों में वृद्धि के लिए टैट पास बेरोज़गार बीएड अध्यापक यूनियन की तरफ से नारे लिखने की मुहिम तेज़ कर दी गई है। बेरोज़गार बीएड टैट पास यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर सिंह ढिल्लवां, जिला प्रधान कुलवंत लोंगोवाल और जसविन्दर शाहपुर ने कहा कि सामाजिक शिक्षा की 54, पंजाबी की 62 और हिंदी के केवल 52 पद ही निकाले गए हैं। इन पदों में विस्तार करने और उम्र 37 से 42 साल करने और पदों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए नेताओं ने संघर्ष तेज़ करने की चेतावनी दी है।