पवित्र सरूपों के मामले में अकाल तख्त साहिब ने एसजीपीसी को एक सप्ताह में दोषियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही के आदेश

अमृतसर, 24 अगस्त - (जसवंत सिंह जस, राजेश कुमार संधू, राजेश शर्मा) - श्री अकाल तख्त साहिब में आज हुई पांच सिंह साहिबानों की बैठक में कई अहम मामलों के बारे विचार-विमर्श करने के बाद जथेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा प्रेस नोट जारी करके बताया गया कि 267 पवित्र सरूपों संबंधी आई 1000 पन्नों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि लेज़र रिकॉर्ड में बार-बार कटिंग और छेड़छाड़ की साबित हुई है। इसके इलावा कुछ आधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अनधिकृत तरीके से पवित्र स्वरूप तैयार करवाकर संगत को दिए गए हैं। प्रेस नोट में कहा गया है कि रिकॉर्ड के अनुसार 2015 में 267 नहीं 328 स्वरूप कम थे, जिसके बाद सिंह साहिबान ने फैसले में शिरोमणि कमेटी की अंतरिम कमेटी और 2016 के मुख्य सचिव हरचरण सिंह को मंगलवार प्रातःकाल 10 बजे श्री अकाल तख्त में पेश होने का आदेश दिया है।