भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर का पुलिस थाना के समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू

मंडी अरनीवाला, 24 अगस्त - (निशान सिंह संधू) - भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर जिला फाजिल्का द्वारा जिला प्रधान परगट सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना अरनीवाला के समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया है। यूनियन नेताओं ने बताया कि यूनियन के जिला प्रधान परगट सिंह चक्क पक्खी के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने और पगड़ी उतारने के मामले में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ घटना के 41 दिनों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण यूनियन को यह धरना लगाना पड़ा है। यूनियन नेता उदय सिंह घुड़ियाना, लखविन्दर सिंह जंडवाला, दविन्दर सहारन, सुखबीर सिंह रामकोट, गुरमेल सिंह ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। यदि पुलिस ने कार्यवाही न की, तो इस संघर्ष को पंजाब स्तर पर किया जायेगा। यूनियन नेता ने बताया कि आज नायब तहसीलदार अरनीवाला ने यूनियन नेताओं की एसएचओ अरनीवाला के साथ मीटिंग करवाई थी परन्तु थाना प्रमुख राज़ीनामे के लिए दबाव डाल रहा है, जिसके चलते बातचीत अधूरी ही रह गई। उन्होंने कहा कि इंसाफ न मिलने तक यूनियन द्वारा थाने के समक्ष धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।