खेत मजदूरों ने बीबी भट्ठल की कोठी के समक्ष किया प्रदर्शन 

लहरागागा, 25 अगस्त - (सूरज भान गोयल) - पंजाब खेत मजदूर यूनियन द्वारा माइक्रो फाइनांस कंपनियों को नकेल डालने, ग्रामीण और खेत मजदूरों पर चढ़े सभी कर्जे खत्म करने और बिजली बिलों की माफी समेत और अन्य मांगों को लेकर आज चंगालीवाला में पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिन्दर कौर भट्ठल की कोठी के समक्ष धरना दिया गया। खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश कमेटी मैंबर हरभगवान सिंह मुनक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण खेत मजदूर और सभी लोग गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं और माइक्रो फाइनांस कंपनियों द्वारा स्व-रोजगार के नाम पर दिए कर्जे की जबरन किश्तों को वसूलने और घरों का सामान उठाने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त कंपनियों के खिलाफ बनती कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने बीबी भट्ठल के मीडिया सलाहकार सनमीक सिंह हेनरी को मांग-पत्र भी दिया। इस मौके पर जिला नेता गोपी गिर कलर भैणी, जसपाल कौर, सुंदरी रानी गंढूआं, बलविन्दर सिंह, लीला सिंह ढींडसा, राम सिंह, सुखचैन सिंह चंगालीवाला, सूबा सिंह संगतपुरा, करनैल सिंह गनोटा आदि उपस्थित थे।