ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और परमिटों की समय-सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ी

होशियारपुर, 25 अगस्त - (बलजिन्दरपाल सिंह) - डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस,  आरसी और परमिटों की समय-सीमा को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को नए निर्देशों की पालना को लेकर निर्देश दिए गए हैं जिससे आम लोगों को परेशानी न हो। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिन ट्रांसपोर्टरों या अन्य संस्थायों के ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी या परमिटों की समय-सीमा 1 फरवरी 2020 को खत्म हो चुकी है और वह कोविड कारण उनको अभी तक रिन्यू नहीं करवा सकें, उनकी समय-सीमा अब 31 दिसंबर 2020 तक होगी। उन्होंने कहा कि नए निर्देशों के अनुसार जो ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और परमिट आदि की समय-सीमा 1 फरवरी के बाद या 31 दिसंबर तक खत्म होनी है, को अब 31 दिसंबर तक वैध माना जायेगा।