सोनिया गांधी आज करेंगी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली, 26 अगस्त - नेशनल टेस्टिंग एजंसी ने 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेईई और 13 सितंबर को नीट 2020 परीक्षा तय समय पर कराने की घोषणा कर दी है। इसके बाद कई राज्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस भी खुलकर इसके विरोध में आ गई है। 
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ ही पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखण्ड के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी। इस बैठक में एनईईटी और जेईई परीक्षा के साथ जीएसटी मुआवजे को लेकर चर्चा होगी।