'आप' द्वारा कैबिनेट मंत्री धरमसोत की कोठी के बाहर 63.91 करोड़ के घोटाले को लेकर धरना शुरू

नाभा, 27 अगस्त - (अमनदीप सिंह लवली) - आम आदमी पार्टी के नेता गुरदेव सिंह देव मान, बरिन्दर बिट्टू और जसवीर सिंह जस्सी द्वारा नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पंजाब के वन मंत्री हलका नाभा से विधायक साधु सिंह धरमसोत की कोठी के समीप अनिश्चितकाल  के लिए धरना लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी गई है। मान, बिट्टू और जस्सी ने सांझे तौर पर कहा कि मंत्री द्वारा केंद्र से आए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के 303 करोड़ रुपए के फंड में से जो 63.91 करोड़ रुपए का घोटाला होने की जो बात सामने आई है और आरोप लगे हैं, उस संबंधी मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस संबंधी बड़े स्तर पर विशेष टीम से जांच होनी चाहिए, क्योंकि अकाली दल की कांग्रेस के साथ मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती, तब तक धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।