हाईकोर्ट ने 1 सितंबर से लेकर 31 सितंबर तक केसों की सुनवाई को आगे बढ़ाया 

फिरोजपुर, 27 अगस्त - (कानूनी प्रतिनिधि / राकेश चावला) - पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस की महामारी के कारण न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों की सुरक्षा के मद्देनजर 1 सितंबर से 31 सितंबर तक के मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी। इन मामलों की सुनवाई अब दिसंबर और जनवरी 2021 को सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है। यह जानकारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजीव बेरी ने जारी पत्र में बताई। अब केवल सबसे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई अदालत द्वारा की जा रही है।