राष्ट्रीय खेल दिवस मौके बेरोजगार डीपीई अध्यापकों ने काली पट्टियां बांधकर की नारेबाजी 

संगरूर, 29 अगस्त - (धीरज पशोरिया) - आज राष्ट्रीय खेल दिवस मौके बेरोजगार डीपीई अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टियां बांधकर पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। बेरोजगार डीपीई अध्यापक यूनियन के प्रदेश प्रधान जगसीर सिंह ने कहा कि वह लंबे समय से रोजगार की प्राप्ति को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। वह फरवरी 2020 से मंत्रियों और विधायकों को मांग-पत्र कर मांग कर रहे हैं कि 14 सालों के बाद निकली भर्ती पदों 873 में 1000 और पदों का विस्तार किया जाये। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को उन्होंने संगरूर में शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करना चाहते थे परन्तु उस समय पर नायब तहसीलदार ने आकर भरोसा दिलाया था कि जल्द ही शिक्षा मंत्री के साथ पैनल मीटिंग करवाई जायेगी परन्तु अब जब भी वह नायब तहसीलदार को मिलते हैं तो वह उन पर ही दोष लगाते हैं कि आपके बैठक में आने कारण उनको कोरोना हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 31 अगस्त तक शिक्षा मंत्री के साथ पैनल बैठक न करवाई गई तो पंजाब के कोने-कोने में गुप्त एक्शन किये जाएंगे।