लॉकडाउन के दौरान दिनदिहाड़े घर से सोने के गहने और नकदी चोरी

अजनाला, 29 अगस्त - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - कोरोना जैसी भयानक महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सप्ताह के अन्तिम दिनों में लगाए लॉकडाउन के चलते आज शहर के चुगावां रोड पर मुख्य दाना मंडी के सामने स्थित एक घर से चोरों ने दिनदिहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते सोने के गहने और नकदी चोरी कर ली। इस संबंधी जानकारी देते महकदीप सिंह पुत्र स्व. हरचरण सिंह पंडोरी सुक्खा सिंह ने बताया कि वह अपनी माता समेत आज अपनी नानी के भोग पर गया था और पीछे घर में काम करने आई सरपंच हरजीत कौर ने उनको बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि यहां आने पर मुझे हरजीत कौर ने बताया था कि घर का काम पूरा करने के बाद मैं गांव चली गई थी और जब दोबारा आकर देखा तो घर के दरवाजे खुले पड़े थे और कमरों में पड़ा सारा सामान बिखरा पड़ा था। महकदीप सिंह ने बताया कि चोर घर में से करीब 10 तोले सोने के गहने और नकदी चोरी करके ले गए हैं। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी अजनाला के इंचार्ज एएसआई सुखजीत सिंह ने बताया कि चोरी की इस वारदात की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है और इस घर को आने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके  अनुसार बनती कानूनी कार्यवाही कर दी जायेगी।