कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल की पहली मंजिल से लगाई छलांग 

लुधियाना, 30 अगस्त - (सलेमपुरी) - लुधियाना स्थित दरेसी ग्राउंड में स्थापित राम चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती एक मरीज द्वारा छलांग लगाने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में मोहन लाल नाम का एक मरीज निवासी सलेम टाबरी जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के करीब है ने अस्पताल की छत की पहली मंजिल से छलांग लगा दी है, जिस कारण उसके कई चोटें लगी हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल की प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेश सलूजा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिगर की पुरानी बीमारी के कारण उक्त मरीज का इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान जब उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने  आगे बताया कि इस संबंधी जब मरीज को पता चला कि उसे जिगर की बीमारी के साथ-साथ कोरोना भी है तो वह परेशानी सी महसूस कर रहा था, हालांकि डॉक्टरों ने उसे समझाया कि उसकी बीमारी इलाज योग्य है, कोई घबराने की जरूरत नहीं है, परन्तु उसने आज अचानक 2 बजे के करीब परेशानी की हालत में अस्पताल की पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिसको अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने जल्दी से उठाकर इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मरीज के सिर पर गहरी चोटें लगी हैं और उसकी बाजू भी टूट गई है। उन्होंने आगे बताया कि मरीज शराब पीने का आदी है, जिस कारण उसका जिगर खराब हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल लुधियाना में रैफर कर दिया गया है।