नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 

वाशिंगटन, 09 सितंबर - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल और यूएई के बीच शांति समझौता करने का बड़ा इनाम मिला है। उन्हें वर्ष 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप को नॉर्वे के सांसद क्रिश्चियन टाइब्रिंग-गजेड ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। क्रिश्चियन टाइब्रिंग ने कहा कि विश्व में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा, ट्रंप ने केवल इजरायल और यूएई के बीच ही शांति समझौता नहीं कराया है, बल्कि उत्तर कोरिया और ईरान के साथ भी उन्होंने शांतिपूर्ण बातचीत की अपील की, जो सराहनीय है। हालांकि, अभी इसमें कामयाबी नहीं मिली है।