पाक में 5000 गरीब हिन्दुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए किया राज़ी

अमृतसर, 09 सितंबर - (सुरिन्दर कोछड़) - पाकिस्तान के सूबा सिंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लगातार किये जा रहे धर्म परिवर्तन के मामलों पर काबू पाने के लिए एक तरफ पाक के हिन्दू संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा दोषी पाए गए व्यक्तियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है, जबकि दूसरी तरफ रोटी-कपड़े का लालच देकर सिंध में एक साथ 5000 हिन्दुओं को धर्म परिवर्तन के लिए राज़ी किये जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबा सिंध के गांव ठट्ठा में पहुंचे कुछ कट्टड़पंथियों ने वहां रह रहे लगभग पांच हजार हिन्दुओं को इस्लाम कबूल करके पक्के मुसलमान बनने के लिए कहा। उक्त कट्टड़पंथियें द्वारा जारी की गई एक वीडियो में गांव के हिन्दुओं ने बताया कि क्षेत्र में छप्पड़ के किनारे 87 कच्ची झुग्गी-झोंपड़ियों समेत नज़दीकी क्षेत्र में रहते हिंदु समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने उनको भरोसा दिया है कि इस्लाम कबूल करने पर उनकी ज़िंदगी बदल जायेगी और उनको जन्नत नसीब होगी।