केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी हिंदी दिवस की बधाई

नई दिल्ली,14 सितंबर - हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देशवासियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि उनके संदेश का प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा, एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में ‘हिंदी’ सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।