टांडा-हरगोबिन्दपुर मार्ग पुल पर किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा धरना

टांडा उड़मुड़, 14 सितम्बर - (भगवान सिंह सैनी) - किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा आज केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेशों के विरोध में तीन पुलों पर जाम की तैयारियां की गई थी, जिनमें हरगोबिन्द मार्ग पुल पर किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में आज प्रातःकाल 11:30 बजे से सड़क यातायात ठप्प कर दिया गया है। धरने से पहले कुलदीप सिंह बेगोवाल ने शिरोमणि अकाली दल की निंदा करते कहा कि सुखबीर सिंह बादल मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करे और कृषि अध्यादेशों और बिजली संशोधन बिल को रद्द कराने की मांग करते हुए मोदी सरकार से बाहर आयें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे इन अध्यादेशों के साथ जहां कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का रास्ता साफ हो जायेगा, वहीं पहले से कर्ज की मार झेल रहे किसान बर्बाद होने शुरू हो जायेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इन अध्यादेशों को वापस लें, जिससे पंजाब में किसान और कृषि को बचाया जा सकें।