श्री मुक्तसर साहिब में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, पुलिस ने किसानों को बादल गांव आने से रोका 

श्री मुक्तसर साहिब,15 सितम्बर - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए कृषि बिलों के खिलाफ अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेतृत्व में किसान गांव बादल जिला श्री मुक्तसर साहिब को जाने के लिए उतावले हैं, परन्तु स. प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की रिहायश की तरफ जाने से रोकने के लिए सभी सडकों पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई है, जिसके कारण किसान गांव बादल में पहुंचने में सफल नहीं हो सके। इस कारण किसानों ने मलोट से डब्बवाली में पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग, जो फाजिल्का से दिल्ली को जाता है, पर धरना शुरू कर दिया। गांव आधनियां चेक पोस्ट के नज़दीक सड़क पर धरना लगाकर किसान बैठ गए और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दूसरी तरफ बठिंडा की ओर से गांव बादल की तरफ आने वाले किसानों को गांव घुद्दा में रोक दिया गया। यहां भी करीब 700 किसान रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।