पत्रकार राजीव शर्मा चीन की खुफिया एजेंसी को बेचता था देश की जानकारी, दो साथी भी पकड़ाए

 

नई दिल्ली, 19 सितंबर - जासूसी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के केस में स्पेशल सेल ने बताया कि वह 2016 से 2018 तक चीनी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील रक्षा और रणनीतिक जानकारी देने में शामिल था। वह उन लोगों से वह विभिन्न देशों में कई स्थानों पर मिलता था। स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए उसके दोनों सहयोगी- एक चीनी महिला और नेपाली पुरुष की महिपालपुर में एक कंपनी है, जहां से वे चीन में दवाएं निर्यात करते थे। चीन से भेजा गया पैसा यहां एजेंटों को दिया जाता था। जांच के अनुसार, पिछले 1 साल में 40-45 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।