कृषि विधेयक के विरोध में 25 सितंबर को अकाली दल पंजाब में करेगा चक्का जाम

जालंधर, 22 सितंबर - (अजीत ब्यूरो) - केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल (बादल) द्वारा पूरे पंजाब में तीन घंटों के लिए चक्का जाम किया जायेगा। इस संबंधी जानकारी देते पार्टी के सीनियर नेता और प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह ने बताया पार्टी के सभी सीनियर नेताओं के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि प्रातःकाल 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल पंजाब भर का दौरा करके जमीनी स्तर पर जाकर इन कानूनों के विरुद्ध लोगों को एकजुट करेंगे और इन कानूनों के साथ किसानी को जो नुक्सान हो रहा है, उसके  बारे में वर्करों को अवगत करवाएंगे। चीमा ने बताया कि 1 अक्तूबर को तीन तख़्तों से अरदास करने के उपरांत पार्टी नेताओं, वर्करों, किसानों और खेत मजदूरों द्वारा मोहाली की दशहरा ग्राउंड में प्रदर्शन किया जायेगा और इसके बाद राज्यपाल को एक मांग-पत्र सौंपा जायेगा।