25 सितंबर के धरने संबंधी नाभा में अकाली दल की हुई बैठक


नाभा, 23 सितंबर - (कर्मजीत सिंह) - शिरोमणि अकाली दल की ओर से पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेशों के मुताबिक 25 सितंबर दिन शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किये गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ रोष धरना देने संबंधी एक विशेष बैठक की गई। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर शामिल हुए। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हलका प्रमुख बाबू कबीर दास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो किसान विरोधी बिल लाकर किसानों का ही नहीं, बल्कि समूचे देश के व्यापारियों, मजदूरों और आम नागरिक के हकों पर डाका मारा है, जोकि बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेशों के अनुसार 25 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातःकाल 10 बजे से दोपहर 1 बजे स्थानीय नाभा-पटियाला रोड और राधा स्वामी चौक में एक विशाल रोष धरना दिया जायेगा, ताकि केंद्र की बहरी मोदी सरकार के कान खुल सकें।