पंजाब कैबिनेट द्वारा नर्सिंग कालेजों के फीस ढांचे में संशोधन को मंजूरी 

चंडीगढ़, 23 सितम्बर - सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में मेडिकल शिक्षा और ढांचागत सुविधाएं मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में आज हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में अकादमिक सेशन 2020-21 से अलग-अलग नर्सिंग पाठ्यक्रमों की फीस के ढांचे को सुधारने को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, फीस में विस्तार सिर्फ सेशन 2020-21 से नई एडमिशन वाले नये विद्यार्थियों पर लागू होगा। इसके इलावा पुराने विद्यार्थी पहले वाली पुरानी फीस ही देंगे।