सुखबीर बादल ने ढूँढा बिल को तुरंत फेल करने का हल 

चंडीगढ़, 23 सितम्बर - शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को तुरंत पंजाब को खेती उत्पादों का 'प्रिंसिपल मार्केट यार्ड' घोषित कर देना चाहिए, ताकि केंद्र सरकार के नये कृषि कानून पंजाब पर लागू न हो सकें। प्रदेश में किसान विरोधी कानूनों को लागू होने से रोकने का यह सबसे तेज़ और असरदार तरीका है। पंजाब सरकार के ऐसा करने के साथ तो केंद्र सरकार के कानून बेअसर हो जाएंगे। नतीजे के तौर पर बाजार में आने वाले निजी विभागों को भी खरीद के लिए प्रदेश सरकार के कानूनों की पालना करनी पड़ेगी। यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह यह कदम नहीं उठाएंगे, तो सरकार बनते ही यह कार्यवाही शिरोमणि अकाली दल करेगा।