अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके

काबुल/इस्लामाबाद, 24 सितंबर - अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये झटके सबसे पहले सुबह 5.33 बजे अफगानिस्तान में राजधानी काबुल से करीब 237 किलोमीटर दूर उत्तर उत्तरपूर्व दिशा में महसूस किए गए। वहीं पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में सुबह 5.46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही, जबकि पाकिस्तान में तीव्रत 4.3 आंकी गई।