कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में सभी मंडियों को खत्म करने की बात कही थी - सुखबीर बादल

श्री मुक्तसर साहिब, 25 सितम्बर - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लंबी में कृषि आर्डिनेंस  के खिलाफ धरने को संबोधन करते कहा कि लोकसभा चुनाव के समय पर कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषण-पत्र में सभी को खत्म करने की बात कही थी और मंडीकरण एक्ट को रद्द करना इसमें शामिल था और अब राहुल गांधी और कैप्टन अमरिन्दर सिंह किस मुंह के साथ किसानों के हक में खड़े होने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा ही किसानों के हकों के लिए आवाज़ बुलंद की है और एमएसपी चालू रखने संबंधी भी केंद्र सरकार पर दबाव बनाया, परन्तु कृषि आर्डिनेंस के पास होने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री की कुर्सी को त्यागकर किसानों के हक में खड़े होने का फैसला किया है।