कोरोना जबतक खत्म नहीं होता तबतक स्कूल खोलने का सवाल ही नहीं उठता - विजयइंद्र सिंगला

बद्धनी कलां (मोगा), 29 सितम्बर - (संजीव कोछड़) - जबतक कोरोना नाम की भयानक बीमारी बिल्कुल भी खत्म नहीं होती तबतक स्कूल खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता, हम अपने भविष्य में अपने बच्चों संबंधी कोई भी लापरवाही नहीं कर सकते, इस समय कोरोना पूरे जोर पर है और इस संबंधी अभी तक कोई भी वेक्सीन या दवा नहीं आई और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार बताईं गई सावधानियां इस्तेमाल करके ही अपना बचाव कर रहे हैं। यदि समय रहते राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तालाबन्दी का सही फैसला ना लिया होता तो बहुत ही बुरे नतीजे सामने आने थे। इन शब्दों का प्रकटावा मार्किट कमेटी दफ्तर बद्धनी कलां में पार्टी वर्करों के साथ रखी गई गुप्त मीटिंग के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने किया।