कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, विधानसभा सत्र बुलाने के लिए तैयार - कैप्टन

चंडीगढ़, 29 सितम्बर - कृषि कानूनों की विरोधता को लेकर किसान जत्थेबंदियों द्वारा आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ मुलाकात की गई। इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि हर विरोधी से इन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जायेगी। गैर कानूनन इन कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जायेगा और विधानसभा का विशेष सत्र लाने के लिए भी वह तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की तरफ से सत्र लाने की मांग की जानी सिर्फ ढकोसला ही है। कैप्टन ने पूछा कि पहले वाले विधानसभा सत्रों के दौरान अकाली कहां थे?