घर की बगिया में खिलायें सदाबहार गुड़हल

कुछ फूल ऐसे हैं, जो सबका मन मोह लेते हैं। जो सबको सुंदर और प्यारे लगते हैं। गुड़हल ऐसा ही फूल है। अपने चमकदार रंग, अपनी ताजगी, अपनी खूबसूरती से तो गुड़हल सबका मन मोहता ही है, इसकी तमाम औषधीय खूबियां भी इसके प्रति आकर्षण पैदा करती हैं। जी हां, गुड़हल में अनगिनत खूबियां हैं। इतनी सारी कि पढ़कर, सुनकर यकीन ही न हो। सबसे पहली बात तो यह कि गुड़हल एक सदाबहार फूल है। यह साल के हर मौसम में खिलता है। इसका पौधा जरा सी अच्छी देखरेख से खूब मजबूत हो जाता है और कई साल तक स्वस्थ व सुंदर बना रहता है। 
यूं तो गुड़हल को हम अपनी बगिया में उगा भी सकते हैं। लेकिन अगर इसे नर्सरी से खरीदकर लगाया जाए तो और अच्छा होता है, क्योंकि कई बार गुड़हल के पौधों को बिना उचित देखभाल के उगाना थोड़ा मुश्किल होता है। बहरहाल हम अपनी घर की बगिया में अगर गुड़हल लगाते हैं, तो उसके फायदे ही फायदे हैं। इसका सबसे पहला फायदा तो इसकी खूबसूरती को निहारना है। सूरज की किरणों के निकलते ही गुड़हल का फूल अपने पूरे सबाब के साथ खिल जाता है। यह अपनी खूबसूरती से इर्दगिर्द के माहौल को प्यार और खुशी से भर देता है। सर्दियों के दिनों में गुड़हल का फूल बहुत ही प्यारा लगता है। यूं तो गर्मी और बारिश के दिनों में भी यह फूल प्यारा लगता है, गुड़हल का फूल, इसकी पत्तियां, इसकी कलियां, इसके सूख गये फूल, कहने का मतलब इसकी हर चीज न सिर्फ  काम की है बल्कि महिलाओं के लिए तो किसी उपहार से कम नहीं।