पठानकोट में कोरोना के 50 नए मामले आए सामने, चार की मौत 

पठानकोट, 07 अक्तूबर - (राजेन्द्र सिंह) - पठानकोट जिले में बुधवार 54 लोगों में किसी भी तरह के कोरोना लक्षण ना पाए जाने के चलते उन्हें घर भेज दिया गया। पठानकोट जिले में कुल 3943 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिनमें से 3396 लोग रिकवर होकर अपने घरों को लौट गए हैं। यह बात पठानकोट के उपायुक्त श्री संयम अग्रवाल ने कही। उपायुक्त ने कहा कि आज बुधवार को 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इस तरह पठानकोट जिले में सक्रिय कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या वर्तमान में 459 है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के इलाज के दौरान आज चार लोगों की मौत हो गई है, जिससे पठानकोट जिले में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 88 हो गई है।