पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की जयंती आज, गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,15 अक्तूबर -  देश के 11वें राष्ट्रपति रहे और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन। एक विज़नरी लीडर, भारत के स्पेस और मिसाइल प्रोग्राम को गढ़ने वाले, जो हमेशा ही एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते थे। विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है।’