मलोट : सरकारी-निजी स्कूलों में बच्चों की आमद पर दिखा मिला-जुला असर

मलोट,19 अक्तूबर - (पाटिल) - पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों को खोलने के किये ऐलान के बाद आज चाहे ज्यादातर स्कूल विशेष कर निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूल खुल गए हैं परन्तु बच्चों की आमद को लेकर मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कों) मलोट जिला श्री मुक्तसर साहिब में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 20 विद्यार्थी अपने अभिभावकों  के स्व-घोषणा पत्र को लेकर पहुंचे हुए थे और दूसरी तरफ निजी स्कूल में 50 विद्यार्थी नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक उपस्थित हुए थे।