स्कूल खुले, बच्चों की हाज़िरी न मात्र

हरीके पत्तन /खरड़, 19 अक्तूबर - (संजीव कुन्दरा /गुरमुख सिंह मान) - पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग के स्कूल खोलने के फैसले के बाद जिला तरनतारन में 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुल गए। हरीके पत्तन के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल स्टाफ पूरा उपस्थित था, परंतु बच्चों की हाज़िरी न मात्र थी। इसी तरह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरड़ जिला मोहाली के प्रिंसिपल जसबीर सिंह धनोआ ने बताया कि पहले दिन के कारण विद्यार्थी कम आए हैं और आने वाले दिनों में विद्यार्थियों की संख्या स्कूलों में बढ़ेगी।