पंजाब सरकार द्वारा कृषि संबंधी लाए गए बिल में हैं किसानों के हित यह खास प्रबंध

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर - सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा किसानों के हितों में लाए गए बिल में यह दर्ज किया गया है कि यदि कोई प्राइवेट फर्म का व्यक्ति बाहर से आकर पंजाब में खरीददारी करता है और एमएसपी से कम जबरन खरीद करने की कोशिश करता है तो उसके लिए तीन साल की सजा का प्रबंध है। इस बिल में यह भी प्रबंध है कि यदि कोई विवाद होता है जिससे किसान अदालत का दरवाज़ा भी खटका सकेंगे।