मुख्यमंत्री कैप्टन ने महाराजा भूपिन्दर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का रखा नींव पत्थर

पटियाला, 25 अक्तूबर - (गुरप्रीत सिंह चट्ठा /अमरबीर सिंह वालिया) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दशहरे के मौके पटियाला शहर में चार बड़े प्रोजेक्टों की शुरुआत की। 1100 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत मौके मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा सदस्य परनीत कौर और पंजाब मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। इन प्रोजेक्टों की शुरुआत गांव सिद्धूवाल में माहाराजा भूपिन्दर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखकर की। पंजाब की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, महाराजा भूपिन्दर सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी के पहले चरण के निर्माण का नींव पत्थर रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा राजपुरा रोड पर पटियाला के अति-आधुनिक नए बस अड्डो के निर्माण के कार्य का नींव पत्थर रखा जायेगा।