कैप्टन द्वारा रेलवे ट्रैक पर धरनों को खत्म करने की अपील, तीन दिन में प्रदेश हो जायेगा ब्लैकआउट 

पटियाला, 25 अक्तूबर - (अमरबीर सिंह आहलूवालीया /गुरप्रीत सिंह चट्ठा) - पटियाला में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखने के मौके पत्रकारों को कहा कि देश में कांग्रेस और गैर कांग्रेस सरकारों द्वारा विधानसभा में कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि ईडी द्वारा उनके पारिवारिक सदस्यों को नोटिस पहले भी आते रहे हैं। ऐसे नोटिस भेजकर उनको किसानों के समर्थन में खड़े होने से रोका नहीं जा सकता। इसके साथ ही पत्रकारों के साथ बातचीत करते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों को एक बार फिर अनुरोध करके रेलवे ट्रैक पर दिए जा रहे धरने को खत्म करने की अपील की और कहा कि यदि उन्होंने धरना खत्म नहीं किया तो तीन दिनों के बाद पंजाब में ब्लैकआउट हो जायेगा। क्योंकि न किसी प्लांट के पास कोयला है और न ही सरकार के पास पैसे हैं कि वह दूसरे राज्यों से बिजली खरीद सके। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के आम लोगों को ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि धरने देने ही हैं तो वह दिल्ली जाकर दें, न कि पंजाब में।