लुधियाना में कोरोना का कहर फिर से शुरू, 82 नए मामले और तीन मरीजों ने तोड़ा दम

लुधियाना, 05 नवंबर - (सलेमपुरी) - लुधियाना में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने जानकारी देते बताया कि लुधियाना में आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 65 मरीज जिला लुधियाना और बाकी 17 मरीज अन्य जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं। सिविल सर्जन ने जानकारी देते बताया कि लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित मरीजों में से तीन मरीजों की मौत हो गई, जिनमें दो मृतक जिला लुधियाना और जबकि एक मृतक मरीज हिमाचल प्रदेश के साथ संबंध रखता था। जिला लुधियाना के साथ संबंधित जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें फतेह सिंह नगर मॉडल टाऊन का रहने वाला 67 वर्षीय और फील्ड गंज इलाके का रहने वाला 49 वर्षीय मृतक मरीज शामिल है।