विदेश मंत्रालय ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मामले पर पाक डिप्लोमैट को समन दिया

नई दिल्ली 6 नवंबर श्री करतारपुर साहिब के प्रबंधन को लेकर पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए गए फैसले का विरोध करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय की ओर से पाकिस्तानी राजनयिक को समन भेजे गए हैं। विदेश मंत्रालय ने पत्र जारी करके कहा था कि पाकिस्तान का फैसला सिख संगत की आस्था और धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। इस तरह के फैसले पाकिस्तान सरकार की पोल खोलते हैं। इन हरकतों से पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने उजागर होता है।