हवा में झूलता टीपॉट वॉटर फाउंटेन

आज हम आपको एक ऐसी अद्भूत चीज के बारे में बताने जा रहे है सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये बनाया कैसे गया है। ये विचित्र-सी दिखने वाली चीज यकीनन आपके मन में सवालों का जखीरा खड़ा कर देगी।  एक अजीबो-गरीब और बेहद ही आकर्षक फ व्वारे के बारे में बताने जा रहे है। इस फव्वारे का नाम टीपॉट वॉटर फाउंटेन है और यह इतना खूबसूरत और आकर्षक है कि दूसरे देशों से इसे लोग देखने के लिए आते हैं। टीपॉट वॉटर फाउंटेन कैलिफोर्निया के टेम्पल सिटी में स्थित है। इस फाउंटेन की खासियत ये है कि इसमें टीपॉट हवा में लटकता हुआ नजर आ रहा है और उसमें से लगातार कप में पानी गिर रहा है। इसे देखने के बाद हर कोई यही सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर इसमें पानी कहां से आ रहा है और ये टीपॉट   हवा में कैसे टिका है। इसे देखने के बाद इंसान यह नहीं समझ पाता कि फाउंटेन में पानी के आने का सोर्स क्या है। केतली में से पानी नहीं आ रहा बल्कि कप के अंदर से ही पानी निकल रहा है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये दिखने में ऐसा लगता है कि केतली में से पानी कप में गिर रहा है।