पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सेशन 2020-21 के लिए 30 प्रतिशत सिलेबस घटाया 

नूरपुर बेदी (रूपनगर) 09 नवंबर - (हरदीप सिंह ढींडसा) - कोविड महामारी के चलते शिक्षा के हुए नुक्सान के मद्देनज़र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के पंजाबी और इतिहास विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों का 30 प्रतिशत सिलेबस घटाने का फैसला किया है। इस संबंधी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अलग-अलग विषयों के पाठ्यक्रम से काटे गए सिलेबस की सूचना जारी कर दी गई है।