इन दिनों सफ ाई  शुरू करने से पहले रखें ध्यान

दीवाली पर घर की सफाई शुरू करने से पहले कुछ काम करना जरूरी होता है। क्योंकि अगर बाद में इन्हें किया तो साफ  हो चुके घर में फि र से गंदगी फैल सकती है।
४दीवाली पर पूरे घर की सफ ाई साल में एक बार होती है। इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है, कि घर का कोना-कोना साफ  हो। इसके लिए फलालैन के डस्टर का ही इस्तेमाल करें। नहीं है, तो कॉटन के कपड़े का भी प्रयोग कर सकते हैं। ४पंखों और ग्रिल्स की सफ ाई करने के लिए स्टैप लेडर का इस्तेमाल करें। ४सफ ाई करते समय हाथ के दस्तानें जरूर पहनें। वरना कई चीजों को साफ  करते समय आपके हाथ कटने के साथ फटने का डर भी रहता है। ४घर के सोफ ा कवर, फ्रिज कवर, कुशन व पिलो कवर, बेडशीट, पर्दे आदि को एक दिन में न धोएं। पहले दिन पूरे घर के पर्देए तो दूसरे दिन सोफा कवर और कुशन कवर धोएं। तीसरे दिन घर की सभी बेडशीट्स को एक साथ धोएं। ४इसके बाद अलमारी को साफ  करने के लिए गर्म पानी में सिरका डालें और एक साफ  कपड़ा इसमें भिगोएं। इस गीले कपड़े से अलमारी की सतह को पोछें। एक बार जब जमा हुआ मैल निकल जाएगाए तो सादे पानी में भिगोए हुए कपड़े से अलमारियों को फि र से साफ  करें। ४आपकी अलमारी में ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप कभी नहीं पहनेंगे, तो इन्हें पलंग की रैक में रखें या फि र अलग से किसी अलमारी में रख द, ताकि ये जगह न घेरें। ४अब उन कपड़ों को धोने के लिए निकाल दें, जो गंदे हो गए हैं। ४अलमारी को साफ  कपड़े से पोछें और इसमें पेपर बिछाकर ही कपड़ों को जमाएं। ऑफ सीजन कपड़ों में फंगस न लगे, इसके लिए वार्डरोब में एंटी फंगल टैबलेट का उपयोग करें।